CG – Bulldozer Action : शिक्षक के अवैध कब्जे पर चला बूलडोजर, 2 एकड़ सरकारी जमीन पर शिक्षक ने किया था अतिक्रमण, आंदोलन के बाद हुई कार्रवाई…..
रायगढ़। जिले में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले शिक्षक के अवैध कब्जे पर प्रशासन का बूलडोजर चला है। रायगढ़ जिला के आमापाली में सरकारी स्कूल के शिक्षक ने करीब 2 एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था। जिसका स्थानीय ग्रामीण विरोध कर रहे थे। जिसके बाद 100 से अधिक ग्रामीणों ने रायगढ़-पुसौर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों के आक्रोश के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और अवैध कब्जा पर प्रशासन ने बूलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया।
गांव के सरपंच खुशी लाल गुप्ता ने बताया कि शिक्षक जयप्रकाश पटेल ने पिछले करीब 5 सालों से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। कई बार ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी कब्जा नहीं हटाया जा सका। ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में सरकारी शिक्षक के अवैध कब्जे की शिकायत की गयी थी। लेकिन जिला प्रशासन ने इस शिकायत के बाद भी कोई एक्शन नही लिया गया।
ऐसे में आज ग्रामीणों ने चक्काजाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि जिस जमीन को कब्जा किया गया था। उसमें गांव का लोकशक्ति तालाब भी है, जिसका शिक्षक मछली पालन कर व्यवसायिक उपयोग कर रहा था। चक्काजाम और आंदोलन की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। पुलिस जवान समेत पुसौर के नायब तहसीलदार व अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाईश देने का प्रयास करने लगे।
लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। ग्रामीण कब्जा हटाने की अपनी मांग पर अड़े रहे। इसके बाद प्रशासनिक अमले ने शिक्षक का अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की। जेसीबी मशीन से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाये गये बांउड्रीवाल व अन्य निर्माण को धराशायी किया गया। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और करीब साढ़े 4 घंटे बाद ग्रामीणों ने अपना आंदोलन समाप्त किया।