CG – Bulldozer Action : पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई, जिस बाड़े में हुई थी पत्रकार की हत्या, उसी जगह चला प्रशासन का बुलडोजर…..

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के घर पर आज प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है।
जानकारी के अनुसार, चट्टान पारा इलाके के बाड़े में बने अवैध निर्माण पर राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाया है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल तैनात थे।
बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे से घर से लापता थे। अगले दिन 2 जनवरी को उनके भाई युकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लगातार मुकेश का फोन ट्रेस कर रही थी। फोन बंद था, लेकिन लास्ट लोकेशन आसपास दिख रही थी। CCTV फुटेज भी खंगाले गए, जिसमें अंतिम बार मुकेश टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिखे। प्रॉपर्टी में 14 कमरे और एक बैडमिंटन कोर्ट है, जिसकी तलाशी के दौरान टैंक पर हाल ही में बिछाए गए कंक्रीट के कवर के अंदर से मुकेश का शव बरामद हुआ।