छत्तीसगढ़

CG – Bulldozer Action : अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू, अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 19 दुकानें जमींदोज, 13 पर की गई तोड़फोड़, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल…..

सूरजपुर। जिले में एक फिर बुलडोजर एक्शन नजर आया है। जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए 32 दुकानों पर कार्रवाई की है, और इन्हे जमींदोज कर दिया गया है। यह निर्माण सूरजपुर – भैयाथान मुख्य मार्ग पर सरकारी जमीन पर किए गए थे। जिनकी शिकायत प्रशासन को लगातार मिल रही थी।

दरअसल, राजस्व विभाग को पिछले काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि सूरजपुर – भैयाथान मुख्य मार्ग पर स्थित बसदेई और लोधिमा में बड़ी संख्या में सरकारी जमीन पर सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण किया गया है। जिसको लेकर राजस्व विभाग के द्वारा कई बार स्थानीय लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था।

नोटिस देने के बाद भी जब इन लोगों के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तब आखिरकार आज राजस्व विभाग की टीम चार बुलडोजर लेकर पहुंची। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था और सड़क किनारे लगभग 19 दुकानों को जमींदोज कर अतिक्रमण को खाली कराया गया, तो कुछ दुकानों के सामने निकले छज्जे को तोड़ अतिक्रमण हटाया गया।

वहीं स्थानीय लोग जिला प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं कि उनके द्वारा पहले सड़क से 13 मीटर तक अतिक्रमण हटाने नोटिस जारी नहीं की गई, लेकिन बिना बताए बुलडोजर लेकर उनके दुकानों पर पहुंच गए और उनका दुकान पूरा तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button