छत्तीसगढ़

CG – Bulldozer Action : अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू, अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने 50 से अधिक मकानों को किया जमींदोज, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल…..

बलरामपुर। बलरामपुर जिले की कुसमी विकासखंड में अवैध अतिक्रमण पर आज फिरी प्रशासन का बुलडोजर चला है। राजस्व एवं पुलिस की टीम ने एसडीएम के नेतृत्व में 51 मकान को तोड़ा है। ग्राम पंचायत करकली जरहुल और कुसमी के बाबा चौक में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई है।

पिछले दिनों दिशा समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेता ने अधिकारियों को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किया था। उसके बाद कलेक्टर काफी सख्त दिखाई दे रहे थे। आज कुसमी एसडीएम करूंण डहरिया ने एक साथ तीन स्थानों पर कुल 51 मकान को बुलडोजर से तोड़ दिया है।

इन मकानों को तोड़ने के लिए एसडीएम ने चार जेसीबी मशीन को बुलाया था और विवाद से निपटने के लिए दूसरे इलाकों से पुलिस की टीम को भी तैनात किया गया था। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों की झड़प भी देखने को मिली और काफी विवाद गहरा गया था।

Related Articles

Back to top button