छत्तीसगढ़
CG – Bulldozer Action : राजधानी में नगर निगम का बड़ा एक्शन, 25 एकड़ से ज्यादा अवैध प्रोजेक्ट पर चला बुलडोजर, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल…..

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां रायपुर नगर निगम ने अवैध कॉलोनी और प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई की है। निगम ने 15 मंजिला मकान पर बुलडोजर चलाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, निगम ने यह कार्रवाई न्यू संतोषी नगर, दुर्गा विहार और बोरियाखुर्द में की है। जिसमें 25 एकड़ से ज्यादा जमीन पर बुलडोजर चलाया गया है। इसके अलावा वॉल्फोर्ड ग्रुप के पंकज लाहोटी के अवैध प्रोजेक्ट पर भी बड़ी कार्रवाई की गई है। उनके 5 एकड़ जमीन पर बुलडोजर चलाया गया है।
आपको बता दें कि निगम की इस कार्रवाई से अवैध कॉलोनाइजर और प्लॉटिंग करने वाले बिल्डरों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पंकज लाहोटी समेत महेश धनगर, योगेन्द्र वर्मा और देवांगन नामक बिल्डर का नाम सामने आया है।