छत्तीसगढ़

CG – कारोबारी से करोड़ों की ठगी, ओडिशा से रायपुर बुलाए, फिर 2 करोड़ का चूना लगाकर हुए फरार, ऐसे बनाया शिकार……

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट से जुड़ा एक बड़ा फ्रॉड केस सामने आया है, जिसमें ओडिशा के एक बिजनेसमैन से ₹2 करोड़ की ठगी की गई। पीड़ित करोबारी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने इन्वेस्टमेंट (निवेश) पर ज्यादा रिटर्न कमाने का लालच देकर कारोबारी को अपने जाल में फंसाया था। यह पूरा मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।

जानिए पूरा मामला

पीड़ित कारोबारी का नाम नेमीचंद जैन हैं और ओडिशा में बड़ा व्यापार करते हैं। थाने में दी शिकायत के मुताबिक, नेमीचंद के मोबाइल पर कुछ माह पहले एक लिंक आया था। लिंक को टच करने पर कारोबारी टेलीग्राम ग्रुप से जुड गये। ग्रुप में टाटा कंसन्टेंसी कंपनी में निवेश कर अधिक लाभ कमाने के मैसेज आते थे। ग्रुप में कुछ लोग तो करोड़ों मुनाफा कमाने का मैसेज भी डालते थे। करोबारी भी आरोपियों के झांसे में आ गये और इन्वेस्ट करने में रूची लेने लगे।

इसी बीच अर्चना अग्रवाल, हर्ष, विकास साहू, सुनीता नंदा, अजय त्रिपाठी, अजित पात्रा का फोन कारोबारी के पास आने लगा। ठगों के बातों में आकर नेमीचंद ने शुरू में 1 लाख का निवेश किया और उसके बदले में उन्हें 30 हजार का मुनाफा हुआ।

ठगों ने कारोबारी से कहा कि अगर वे 2 करोड़ इन्वेस्ट करते हैं तो उन्हें 40 लाख का मुनाफा होगा। करोबारी भी ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में ठगों के झांसे में आ गया। आरोपियों ने कारोबारी को रायपुर बुलाया और फिर फाफाडीह के पास उनसे कैश लिए। कारोबारी रकम देकर वापस चला गया।

रकम दिये कुछ दिन बीत जाने के बाद भी जब मुनाफा नहीं मिला तो कारोबारी ने फोन पर ठगों से संपर्क किया, लेकिन ठगों का मोबाइल बंद मिला। इसके बाद कारोबारी ने खुद को ठगा महसूस कर इसकी शिकायत रायपुर आकर थाना देवेंद्र नगर में दर्ज कराई। पीड़ित की शिकातय पर मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है। साथ ही ठगों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button