छत्तीसगढ़

CG कैबिनेट ब्रेकिंग : आज फिर होगी कैबिनेट की बैठक,बजट को मिलेगी हरी झंडी,आज वित्त मंत्री पेश करेंगे Budget…

Chhattisgarh Budget 2025: छत्तीसगढ़ में 3 मार्च मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। यह बैठक विधानसभा में दोपहर 12 बजे होगी। बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी

Chhattisgarh Budget 2025: छत्तीसगढ़ में 3 मार्च मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। यह बैठक विधानसभा में दोपहर 12 बजे होगी।
बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी, जिसे दोपहर 12:30 बजे वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा में पेश करेंगे। परंपरा के अनुसार, बजट को पहले कैबिनेट की मंजूरी जरूरी होती है।

राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी दोपहर 12:30 बजे छत्तीसगढ़ का बजट विधानसभा में पेश करेंगे। बजट को पहले कैबिनेट की मंजूरी मिलना जरूरी है, इसलिए बैठक बुलाई गई है।

बजट प्रस्तुति से पहले कैबिनेट की मंजूरी अनिवार्य

हर साल बजट पेश करने से पहले इसे मंत्रिपरिषद की बैठक में अनुमोदित किया जाता है। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। इस बार भी बजट को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा।

इस बैठक में बजट के अलावा अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। राज्य के विकास कार्यों, नई योजनाओं और वित्तीय प्रबंधन से जुड़े विषयों पर भी चर्चा होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button