CG Cabinet Expansion : मंत्रिमंडल विस्तार पर अटकलें तेज,राज्यपाल से मिलने पहुंचे ये विधायक…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी हलचल तेज है। 3 नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण की अटकलों के बीच कई विधायकों के नामों की चर्चा मंत्री पद के लिए हो रही है। साय मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच मंत्रिमंडल विस्तार की गहमागहमी के बीच विधायक अमर अग्रवाल और पुरंदर मिश्रा ने आज शाम राजभवन में राज्यपाल रामेन डेका से मुलाकात की। जाहिर है, दोनों मंत्री पद के दावेदार हैं।उनके राजभवन पहुंचने की खबर से सियासी हलचल बढ़ गई। जानकारी मिली है कि अगर अग्रवाल को राजभवन से मुलाकात के लिए फोन आया था, जिसके बाद वे अपने एक अन्य साथी के साथ राज्यपाल रमेन डेका से मिलने पहुंचे थे।
विधायक अमर अग्रवाल ने इस मुलाकात को सौजन्य भेंट बताया है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि 10 दिन पहले राज्यपाल से समय लिया था, लेकिन राज्यपाल से मिलने का समय नहीं मिल पाया था। आज समय मिला तो मुलाकात करने पहुंचे हैं।