CG – आकाशीय बिजली नें कल शाम मस्तूरी चकरबेढ़ा में इस परिवार के युवक की लें ली जान पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी मल्हार के समीप चकरबेढ़ा पंचायत के आश्रित ग्राम थेम्हापार में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक जिसका नाम हिरेन्द्र पात्रे बताया गया हैं की मौत हो गई। यह घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकास खण्ड के चकरबेढ़ा पंचायत की बताई जाती हैं।
यह घटना बीते गुरुवार शाम की ही बताई जा रही हैं जहां हिरेन्द्र पात्रे पिता महेंद्र पात्रे नामक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। युवक कुछ निजी काम से घर से निकला था और इस दौरान वह अकाशिय बिजली की चपेट में आ गया,और उसकी मौत हो गई।
सुरक्षा उपाय…
आकाशीय बिजली एक खतरनाक प्राकृतिक घटना है,जो बारिश के समय में इंसान जानवरों और वृक्षों कों नुकसान पहुंचा सकता हैं और इससे बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है। जब आकाशीय बिजली गरज रही हो,तो खुले मैदानों,पेड़ों,या पानी के स्रोतों के पास नहीं रहना चाहिए। सुरक्षित स्थान,जैसे कि पक्की इमारत या कार,में शरण लेना चाहिए। इसके अलावा, बिजली के उपकरणों,जैसे कि मोबाइल फोन और टीवी,का उपयोग नहीं करना चाहिए, इन सावधानी कों अपनाने से इससे बचने में सहायता मिलती हैं।




