CG – युवा पत्रकार दिलीप गुहा को हिन्द सेना छत्तीसगढ़ युवा ब्रिगेड बस्तर कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाए गए, देखें नियुक्ति पत्र…

CG – युवा पत्रकार दिलीप गुहा को हिन्द सेना छत्तीसगढ़ युवा ब्रिगेड बस्तर कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाए गए, देखें नियुक्ति पत्र…
“हमारा अभियान – राष्ट्रभक्ति, राष्ट्र निर्माण”
हिन्द सेना का संकल्प – समाज सेवा से राष्ट्र निर्माण तक
जगदलपुर। देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में आपके द्वारा किये गए सराहनीय योगदान को देखते आपको राष्ट्रहित में समर्पित हिन्द सेना समाजसेवी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य केंद्रीय मंत्रालय भारत सरकार मंगेश वैद्य,छत्तीसगढ़ मुख्य संयोजक तरुणनाथ योगी एवं युवा ब्रिगेड बस्तर संयोजक रवि सरकार की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ युवा ब्रिगेड बस्तर कार्यकारी जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया जाता है !
आपसे अपेक्षा की जाती है कि आपको सौपे गये दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुऐ शासन,प्रशासन को सहयोग देंगे! आप संगठन के उद्देश्यो के अनुसार देश एवं समाज सेवाओं के हितो के लिए सक्रियता से कार्य करेंगे !
तत्तनुसार आप अपना कार्य प्रारम्भ कर देवे एवं समय समय पर अपनी गतिविधियों की जानकारी प्रधान कार्यालय को देते रहे ! आपके उज्वल भविष्य की कामनाओ के साथ अनंत शुभकामनाये !
ज्ञात रहे अनुशासनहीन एवं निष्क्रिय सदस्य को हिन्द सेना की सदस्यता से तत्काल निष्काषित किया जायेगा।
राष्ट्र सेवा को समर्पित संगठन हिन्द सेना द्वारा “हमारा अभियान – राष्ट्रभक्ति, राष्ट्र निर्माण” के उद्देश्य से समाज में जागरूकता और परिवर्तन लाने हेतु विभिन्न रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद्य (पूर्व सदस्य, केंद्रीय मंत्रालय, भारत सरकार) के नेतृत्व और युवा ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य के सक्रिय मार्गदर्शन में यह संगठन निरंतर जनकल्याण और राष्ट्रहित में अग्रसर है।
हिन्द सेना का प्रमुख उद्देश्य युवाओं में देशप्रेम की भावना को प्रबल करना है ताकि वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकें। संगठन जनसामान्य तक सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाकर उन्हें लाभान्वित करने हेतु प्रयासरत है। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार जैसे दहेज प्रथा, बाल विवाह और लिंग परीक्षण जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध जनजागरण किया जा रहा है, वहीं निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह भी कराए जा रहे हैं। हिन्द सेना जातिवाद और अस्पृश्यता जैसी कुरीतियों के उन्मूलन हेतु सामाजिक समरसता को बढ़ावा दे रही है।
शिक्षा के क्षेत्र में प्रौढ़ शिक्षा, श्रमिक शिक्षा, सर्वशिक्षा अभियान जैसे प्रयासों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए संगठन विशेष रूप से सक्रिय है। जरूरतमंदों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना, नशामुक्ति, स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता शिविरों का आयोजन, साथ ही रक्तदान और वृक्षारोपण जैसे सामाजिक सरोकारों से जुड़े अभियान भी संगठन द्वारा निरंतर चलाए जा रहे हैं।
खेलकूद को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और सहयोग की भावना विकसित की जा रही है। वहीं समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और चिकित्सा लापरवाही के विरुद्ध शासन को समय-समय पर अवगत कराकर कार्रवाई की माँग की जाती है। बाजार में बिक रही नकली वस्तुओं और काला बाज़ारी के विरुद्ध भी संगठन अपनी सशक्त आवाज़ उठाता है।
बस्तर संभाग में युवाओं के बीच जागरूकता और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करते हुए हिन्द सेना ने समाज सेवा को एक संगठित आंदोलन का रूप दिया है। संगठन ने सभी राष्ट्रभक्त युवाओं से अपील की है कि वे इस सामाजिक क्रांति में जुड़कर “A Life to Serve Nation” के संकल्प को साकार करें।