CG – चकरबेढ़ा के थेम्हापार में चोरो का आतंक सरकारी ठोस व तरल पदार्थ के लिए बने भवन का टिन और डोर गायब पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकरबेढ़ा के आश्रित ग्राम थेम्हापार में चोरो नें सरकारी भवन के दरवाजा और छत में लगे टीन को ही निशाना बाना डाला और लें उड़े जिसके बाद गाँव वालों नें सुबह ये सब देखा तो सरपंच और पंचायत के अन्य पदाधिकारियों को इसकी सुचना दी जिसके बाद ये मामला सामने आया बताया जाता हैँ की अभी कुछ साल पहले इस भवन का निर्माण कराया गया था जहां गाँव में घर घर से निकले कचरे को रख कर जलाया जाता था पर चोरो को ये बात राश नहीं आयी और रात में चोर ना सिर्फ डोर लें उड़े बल्कि छत भी गायब कर नौ दो ग्यारह हो गए अब पंचायत बॉडी इस बात की पता लगाने में लगे हैँ की किसने इस घटना को अंजाम दिया हैँ इसकी सुचना पुलिस को भी देनें की बात सरपंच द्वारा कही गई हैँ।
बड़ा सवाल…
क्षेत्र में चोर बिना डर भय के चोरी को अंजाम दे रहें हैँ और छु मंतर हो जा रहें हैँ खास कर ग्रामीण क्षेत्रो में ये समस्या ज्यादा दिखाई दे रही हैँ जहां रात के अँधेरे का फायदा उठा कर चोर अनगिनत चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहें हैँ।