छत्तीसगढ़

CG – छठी का खाना बना काल : 5 ग्रामीणों की हुई मौत, कई की हालत गंभीर, मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की ये अपील……

नारायणपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। अबूझमाड़ क्षेत्र के गोट गांव में आयोजित छठी कार्यक्रम में खाना खाने के बाद फूड प्वॉइज़निंग से 5 ग्रामीणों की मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही नारायणपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और प्रभावित ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार छठी का खाना खाने के बाद कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं और उनका इलाज जारी है। दुर्गम इलाके में होने के कारण, भैरमगढ़ से भी विशेष मेडिकल टीम को रवाना किया गया। एक गंभीर हालत में मरीज को भैरमगढ़ उप-स्वास्थ्य केंद्र लाकर उपचार किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने और संदिग्ध भोजन से दूर रहने की अपील की है। घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और स्वास्थ्य विभाग लगातार गांव में स्थिति पर नजर रखे हुए है।

Related Articles

Back to top button