छत्तीसगढ़
CG – छत्तीसगढ़ बंद का बस्तर में व्यापक असर…

छत्तीसगढ़ बंद का बस्तर में व्यापक असर
बस्तर। विकास खंड बस्तर में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बंद का आह्वान किया, सभी व्यापारियों ने दिया समर्थन छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के विरोध में सर्व समाज ने प्रदेश बंद बुलाया है, जिसका व्यापक असर बस्तर में भी देखने को मिल रहा है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बंद का आह्वान किया है, और सभी व्यापारियों ने इसका समर्थन किया है।

बंद के दौरान बाजार, दुकानें, और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, जबकि अस्पताल, मेडिकल स्टोर, और आपातकालीन सेवाएं खुले रहेंगे। बंद का मुख्य कारण कांकेर जिले के आमाबेड़ा में हुई हिंसक घटना है, जहां धार्मिक बदलाव को लेकर गांव वालों और ईसाई समुदाय के बीच झड़प हुई थी। इस घटना के विरोध में सर्व समाज ने शांतिपूर्ण तरीके से बंद का निर्णय लिया है।



