छत्तीसगढ़

CG – छत्तीसगढ़ बसना दुर्गापाली का सिंदूर पार्क वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज पंडित त्रिलोचन प्रसाद मिश्रा के नाम से जाना जायेगा हाई स्कूल सीएम साय नें की घोषणा पढ़े पूरी ख़बर

0 सिंदूर पार्क कार्यक्रम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर

महासमुंद,11 अगस्त 2025/ बसना विकासखंड के ग्राम दुर्गापाली में एक पेड़ मां के नाम एवं चरण पादुका वितरण कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यहां देव वृक्ष रुद्राक्ष का पौधरोपण किया एवं 50 तेंदूपत्ता हितग्राहियों को चरण पादुका वितरण किया। उन्होंने अपनी माता जसमनी देवी के नाम से वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा,जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव,उत्तर रायपुर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा,बसना विधायक संपत अग्रवाल,सरायपाली विधायक चातुरी नंद अजय जामवाल,रायपुर नगर निगम की अध्यक्ष मिनल चौबे,छत्तीसगढ़ बीज निगम के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर,महिला आयोग की अध्यक्ष सरला कोसरिया येतराम साहू,जिला पंचायत अध्यक्ष मोंगरा पटेल,नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती मिलो पटेल,पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू,पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर,कलेक्टर विनय लंगेह,पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह,मंडलाधिकारी मयंक पांडेय,जिला अधिकारी व जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ बसना दुर्गापाली का सिंदूर पार्क वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, हाईस्कूल का नाम पंडित त्रिलोचन प्रसाद मिश्रा के नाम पर,CM नें किए कई घोषणा और सम्मान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा द्वारा सिंदूर पार्क की स्थापना पर उन्हें विशेष बधाई दी। उन्होंने पुरंदर मिश्रा के जीवन संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि कम उम्र में पिता के निधन के बाद भी उनकी माता के आशीर्वाद और प्रेरणा से उन्होंने शिक्षा हासिल कर समाज सेवा में अपना योगदान दिया। मुख्यमंत्री ने अपनी जीवन गाथा भी बताई और कहा कि पिता के निधन के बाद मा ही के आशीर्वाद से आज यह मुकाम हासिल हुआ है। उन्होंने कहा माँ में असीम शक्ति है,इसलिए हम सभी जहाँ भी हों,अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाएँ। उन्हांने ‘एक पेड़ मां के नाम’अभियान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक कदम है,बल्कि मातृत्व के सम्मान और भावनात्मक जुड़ाव का भी प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत 251 सिंदूर के पौधे रोपे जा रहे हैं,यह सिंदूर पार्क‘ऑपरेशन सिंदूर’की सफलता का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि महासमुंद जिले में वर्ष 2025-26 में अब तक 2 लाख 62 हजार पौधे लगाए गए हैं और कुल 8 लाख पौधारोपण का लक्ष्य पूरा हो चुका है। साथ ही 1 लाख 5 हजार पौधों का निःशुल्क वितरण भी किया गया है। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभ पहुँचाने का कार्य पुनःशुरू किया गया है। मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने देवी माँ मंगला कुंद्रा दाई मंदिर परिसर में 25 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण एवं दुर्गापाली हाईस्कूल का नाम पंडित त्रिलोचन प्रसाद मिश्रा के नाम पर रखे जाने की घोषण की। उन्होंने कहा कि कॉलेज निर्माण की मांग को अवश्य पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम में ‘चरण पादुका’ योजना के अंतर्गत 50 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर महिलाओं को चरण पादुका पहनाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना वनोपज संग्रहकर्ताओं के स्वास्थ्य और सुविधा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे वे सुरक्षित और सहज तरीके से अपने कार्य कर सकें। उत्तर रायपुर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा के पैतृक ग्राम दुर्गापाली जिन्होंने सिंदूर पार्क की स्थापना हेतु पहल किया। उन्होंने कहा कि ग्राम दुर्गापाली में हो रहा यह कार्यक्रम पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत है। आज का यह अवसर मेरे लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सांसद आवासों के लोकार्पण के साथ ही यहाँ सिंदूर पार्क में वृक्षारोपण करना हम सभी के लिए प्रेरणादायक क्षण है। आज सवा दो एकड़ भूमि में शहीदों की स्मृति में 501 पौधे लगाए जाने का संकल्प लिया गया है। इसी क्रम में आज 251 पौधों का रोपण किया गया है,जो भविष्य में इस अंचल की हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण का प्रतीक बनेंगे। मेरे लिए यह क्षण और भी भावुक है,क्योंकि आज मैंने अपनी माँ के नाम पर पौधा लगाया है। यह पौधा केवल एक पेड़ नहीं,बल्कि उनके स्नेह,संस्कार और जीवन मूल्यों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारे अंचल में शिक्षा का स्तर अभी भी अपेक्षाकृत कमजोर है। यहाँ के आदिवासी एवं पिछड़े वर्ग के बच्चे प्रतिभाशाली हैं,लेकिन संसाधनों के अभाव में उन्हें आगे बढ़ने में कठिनाई होती है। उन्होंने महाविद्यालय की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आग्रह करते हुए कहा कि हम सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हाथ मजबूत करें,उनके आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में अपनी सक्रिय भागीदारी दें,और पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा और विकास के पथ पर आगे बढ़ें। उन्होंने ग्रामीणों से पौधों की नियमित देखभाल कर उन्हें संरक्षित रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पहलगाम में शहीद हुए शहीद दिनेश मिरानी की पत्नी नेहा अग्रवाल एवं सुपुत्र शौर्य को मंच पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण,जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। पौधरोपण के बाद सभी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button