CG – छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद इमरान,ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की सौजन्य मुलाकात…

छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद इमरान,ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की सौजन्य मुलाकात
अकलतरा। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद इमरान, पूर्व अध्यक्ष असलम खान, पूर्व आर.डी.ए. उपाध्यक्ष शिव सिंह के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर सौजन्य भेट कर आशीर्वाद ग्रहण कर चुनाव से अवगत कराया।
बघेल ने छत्तीसगढ़ के हाजियों एवं मुस्लिम समाज के हित में बेहतर कार्य करने के लिए अपेक्षा व्यक्त की।
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद मोहम्मद इमरान निर्वाचित अध्यक्ष बन गये है जिसमें पूर्व में आम सहमति से ही अध्यक्ष बनते रहे हैं पहली बार निर्वाचन की प्रक्रिया अपनाई गई।
बता दे कि राज्य के प्रथम अध्यक्ष बदरुद्दीन कुरैशी, दूसरे अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज, तीसरी अध्यक्ष सैफुद्दीन, चौथे अध्यक्ष असलम खान एवं पांचवें अध्यक्ष मोहम्मद इमरान बने हैं।