CG – छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला मे मसीही मानने वाले लोगो पर हफ्ते भर मे ही हुई दो अमानवीय घटना,बिगड़ता कानून व्यवस्था, छत्तीसगढ़ मे टिबल इंजन की भाजपा सरकार मसीही मानने वाले लोगो के संवैधानिक अधिकारो की रक्षा करने मे फैल : नरेन्द्र भवानी

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला मे मसीही मानने वाले लोगो पर हफ्ते भर मे ही हुई दो अमानवीय घटना,बिगड़ता कानून व्यवस्था, छत्तीसगढ़ मे टिबल इंजन की भाजपा सरकार मसीही मानने वाले लोगो के संवैधानिक अधिकारो की रक्षा करने मे फैल, आखिर कब तक चलेगा धर्म की आड़ मे यह आतंक और घर जमीनों की लूट, नहीं होगा बर्दास्त – नरेन्द्र भवानी /छत्तीसगढ़ युवा मंच संस्थापक
जगदलपुर। मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर कहा है की छत्तीसगढ़ के लगभग हर जिले मे मसीही मानने वालों के साथ बेहद तुछ व्यवहार किया जा रहा है, मार पिट कर इनका संवैधानिक मौलिक अधिकारो का हत्या किया जा रहा है, सरकार भी यह सब देख केवल मुख दरसक बनी हुवा है चाहे सरकार किसी की भी रही हो,ऐसे मे इस आजाद भारत देश मे कहाँ छत्तीसगढ़ पर संविधान का राज चल पा रहा है,अब तो भारतीय संविधान कानून न्याय सब कुछ केवल जुबान पर है जैसा दिखाई पड़ रहा है जो किसी भी वर्ग हित हेतू सही नहीं है,ऐसे परिस्थिति मे केवल और केवल जमीनी आंदोलन कर जान देने के अलावा रास्ता कुछ और दिखाई नहीं पड़ता, आखिर कितना सहे यह अत्याचार और कब तक कौन दिलायेगा हक अधिकार सम्मान से जीवन जीने,बेहद दुःखद और दुभाग्य पूर्ण !
भवानी ने अपने बयान पर बताया है की सुकमा जिले के अंतर्गत लगभग एक हफ्ते मे ही दो अमानवीय घटना मसीही मानने वाले परिवार पर घटा जो की बेहद दुःखद और गैर कानूनी कृत्य रहा दिनांक 24 अप्रेल को थाना जगरगुंडा अंतर्गत गांव दरबा मे लगभग 10 परिवार के लोग जो वहां निवास करते है मसीही मानते है, केवल इसी बात को लेकर इन परिवार के छोटे छोटे बच्चों को महिलाओ को पुरुषो को जानवरो जैसा मारा पीटा गया इनके शरीर मे रोल जम जाने तक मारा गया और गांव से निकाला गया यह कहकर की यहाँ दुबारा आओगे तो जान से मार देंगे, यह कैसा कानून व्यवस्था उससे तो अच्छा होता की सरकार सभी मसीही मानने वालों को एक जगह इकठ्ठा करके जान से ही मरवा देती अगर संविधान कानून का कोई चलन नहीं है तो और अगर यह भारत देश सभी धर्मो का देश है जहां भारतीय संविधान का राज है जिसमे सभी वर्गो के लोगो को उनके कई सारे मौलिक अधिकार प्राप्त है तो छत्तीसगढ़ राज्य मे क्यूँ नहीं, ऐसे कई घटनाए है जो रोज घट रही सब घटना की जानकारी देना भी संभव नहीं ऐसे हालात बने रहे तो जल्द ही रोज करेंगे आंदोलन हर जिले मे करेंगे आंदोलन हर जिम्मेदार अधिकारियों से पूछेंगे सवाल आखिर क्यूँ हो रहा यह सब और शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं आखिर क्यूँ !
भवानी ने आगे कहा है की 23 लोगो को बेरहमी से पीटा गया क्या बच्चे,क्या बड़े, क्या पुरुष,क्या महिला,ऐसी ही परिस्थिति रही कार्यवाही नहीं हुई कोई कुछ एक्शन नहीं लिया गया तो हम जल्द आंदोलन करेंगे जमीन सड़क पर उतरेंगे और अपने संवैधानिक अधिकारो की रक्षा स्वयं करेंगे, और यह आंदोलन की राह सीधे अब दिल्ली मे होगा पूरा भारत देश भी जानने पाए की छत्तीसगढ़ राज्य मे एक अलग ही कानून नियम चल रहा है जिसके अंतर्गत मसीही मानने वालों को जीने का अधिकार नहीं बेहद शर्मनाक घटना अमानवीय घटना !