CG – छत्तीसगढ़ की होनहार पंडवानी कलाकार नंदनी पटेल का कार्यक्रम आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर द्वारा 27 को इतने बजे किया जाएगा प्रसारित जानें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//यह कार्यक्रम महिला-सभा क्रम-उड़ान के तहत आयोजित किया जा रहा है,जिसमें नंदनी पटेल अपनी पंडवानी पार्टी शिव गंगा जगत महाभारत पंड़वानी पार्टी बहतरा के साथ छत्तीसगढ़ी महाभारत पंडवानी की प्रस्तुति देंगी।
इस कार्यक्रम में नंदनी पटेल भीष्म पर्व की कथा और द्रोपती चिर हरण की प्रस्तुति देंगी। यह एक अनोखा अनुभव होगा, जिसमें आप छत्तीसगढ़ी महाभारत पंडवानी की सुंदरता को देख और सुन पाएंगे।
आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को जरूर सुनें और इसका आनंद लें नंदनी पटेल एक प्रतिभाशाली और प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी पंडवानी कलाकार हैं। उनकी सुरीली आवाज़ और जोशपूर्ण प्रस्तुति से श्रोता मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।
नंदनी पटेल ने छोटी सी उम्र में ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और आज वे छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख पंडवानी कलाकार हैं। उनकी प्रस्तुति में एक अनोखा आकर्षण है, जो श्रोताओं को अपनी ओर आकर्षित करता है।
आकाशवाणी केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नंदनी पटेल की प्रस्तुति को सुनना एक अनमोल अनुभव होगा। उनकी पंडवानी प्रस्तुति में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का अद्भुत मिश्रण होता है, जो श्रोताओं को एक अलग ही दुनिया में ले जाता है।




