CG- छेरछेरा लोकपर्व पर बवाल: पिकनिक मना रहे युवक-युवतियों पर नशे में धुत युवाओं ने किया हमला, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल…इतने लोग घायल….

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब छेरछेरा के अवसर पर पिकनिक मना रहे युवक-युवतियों के साथ नशे में धुत युवाओं ने मारपीट (Picnic Mana Rahe Yuvak Yuvati Se Marpit) की। इस मारपीट में 7 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पिकनिक मना रहे युवक-युवतियों पर हमला
यह पूरा मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र का है। यहां छेरछेरा के अवसर पर पिकनिक मना रहे युवक-युवतियों पर हमला हुआ है। दरअसल, नशे में धुत 4 से 5 लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट की। इस मारपीट में 7 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
नशे में धुत होकर पहुंचा आरोपी
जानकारी के मुताबिक, भंवर सिंह पोर्ते ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह छेरछेरा त्योहार के अवसर पर अपनी बहन और दोस्तों के साथ गांव के पानी टंकी के पास पिकनिक मना रहा था। इसी दौरान शराब के नशे में दुर्गेश साहू वहां आ पहुंचा और उनसे विवाद करने लगा। भंवर सिंह ने जब अपनी बहन और सहेलियों को घर जाने के लिए कहा तो दुर्गेश ने अपने 4-5 साथियों को वहां बुला लिया।
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
भंवर सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि दुर्गेश ने इसके बाद लाठी-डंडे और चापड़ जैसे हथियार से उनपर हमला किया। इस हमले में भंवर सिंह पोर्ते, अश्वनी केंवट, आदित्य चौधरी, अंकुश केवंट, जनक केंवट, अमन केंवट और जलेश केंवट घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद भंवर ने शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।



