छत्तीसगढ़

CG – चीफ इंजीनियर गिरफ्तार : ACB की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार…..

सूरजपुर। सूरजपुर जिले में स्थित मां महामाया शक्कर कारखाना केरता के प्रभारी चीफ इंजीनियर को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों एसीबी ने गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री के प्रभारी चीफ इंजीनियर चंदू राम नायक ने संविदा नियुक्ति बढ़ाने के लिए पीड़ित से 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में कर दी। एसीबी ने शिकायत सत्यापन के बाद 50 हजार रुपए की पहली किश्त लेते प्रभारी चीफ इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया। वही अंबिकापुर संभाग में इसे एसीबी की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

सूरजपुर जिले में स्थित मां महामाया शक्कर कारखाना केरता में चंदू राम नायक प्रभारी के इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं। इसी फैक्ट्री में सूरजपुर जिला अंतर्गत ग्राम लटोरी पोड़िपा निवासी प्रदीप कुमार की वर्ष 2024 में डीसी ड्राइव ऑपरेटर के पद पर संविदा नियुक्ति हुई थी। मां महामाया शक्कर कारखाना के प्रभारी चीफ इंजीनियर चंदू राम नायक ने नियुक्ति के समय भी 1 लाख रुपए काशन मनी के नाम पर लिए थे। पर उसकी रसीद नहीं दी थी। इस बार फिर से एक लाख रुपए संविदा नियुक्ति बढ़ाने के लिए मांगी। नहीं देने पर नौकरी से निकलने की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।

नौकरी यथावत रखने के लिए जब पीड़ित ने रुपए नहीं दिए तब उसे प्रभारी चीफ इंजीनियर ने उसे नौकरी से निकाल दिया। जिस पर पीड़ित प्रदीप कुमार ने उनसे मिलकर दोबारा नौकरी पर रखने का निवेदन किया पर प्रभारी चीफ इंजीनियर नायक ने बिना एक लाख रुपए लिए दुबारा नौकरी देने से इंकार कर दिया। लगातार प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित ने इसकी शिकायत अंबिकापुर स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में की। यहां डीएसपी प्रमोद खेस के नेतृत्व में शिकायत की जांच की गई। शिकायत सत्यापन के दौरान प्रभारी चीफ इंजीनियर ने 50 हजार रुपए की पहली किश्त लेने के बाद नौकरी पर दुबारा रखने और नौकरी मिलने के बाद 50 हजार रुपए देने की बात कही।

जिसके बाद एसीबी ने ट्रैप का आयोजन किया। प्रार्थी को रूपए लेकर चीफ इंजीनियर को देने भेजा गया। इससे पहले पीड़ित की फोन पर प्रभारी चीफ इंजीनियर से बात करवाई। जिस पर उसने फोन पर ही पैसे मांगे। जिसके बाद पीड़ित ने मां महामाया शक्कर कारखाना केरता फैक्ट्री परिसर में ही स्थित स्टाफ क्वार्टर में चीफ इंजीनियर के आवास में जाकर 50 हजार रुपए चीफ इंजीनियर को दिए। फिर बाहर आकर टीम को इशारा कर दिया। जिसके बाद बाहर खड़ी एसीबी की टीम ने रेड मारकर प्रभारी चीफ इंजीनियर चंदू राम नायक के पास से रिश्वत के रुप में दी गई रकम 50 हजार रुपए बरामद कर लिए।

गिरफ्तारी के बाद फैक्ट्री में और जिले में हड़कंप मच गया। एसीबी ने धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 1988 ( संशोधित अधिनियम 2018) के तहत प्रभारी चीफ इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button