CG – मुख्यमंत्री ने किया स्वदेशी मेले के ब्रोशर का विमोचन…

मुख्यमंत्री ने किया स्वदेशी मेले के ब्रोशर का विमोचन।
बस्तर मे पहली बाऱ राष्ट्रीय स्वदेशी मेला का आयोजन।
जगदलपुर। देश में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिहाज से स्वदेशी जागरण फाउंडेशन की इकाई भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा बस्तर के जगदलपुर में प्रथम बार स्वदेशी मेला स्वालंबन की ओर बढ़ता भारत का आयोजन दिनांक 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक लालबाग मैदान में किया जा रहा है, जिसके ब्रोशर का विमोचन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया।
इस संदर्भ में स्वदेशी जागरण मंच के सदस्यों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर उन्हें बस्तर स्वदेशी मेला जगदलपुर में आने का न्योता दिया, मुख्यमंत्री साय द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में होने वाले स्वदेशी मेलो की जानकारी ली,उन्होंने मंच द्वारा किए जा रहे स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार प्रसार गृह उद्योग लघु उद्योग एवं कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के कार्यों की सराहना की और कहा कि स्वदेशी स्वालंबन, और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में नींव का पत्थर साबित होगा, स्वदेशी जागरण मंच के संभाग संयोजक डॉ राम राकेश जांगिड़ ने बताया कि बस्तर में आयोजित स्वदेशी मेला में माननीय मुख्यमंत्री जी ने आने का आश्वासन दिया। इस भेंट मे प्रमुख उपस्थिति स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त संयोजक जगदीश पटेल, प्रदेश संपर्क प्रमुख सुब्रत चाकी, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, डॉ सुशील श्रीवास्तव, सौमित्र गुप्ता, नवीन शर्मा एवं अन्य स्वदेशी कार्यकर्ता मौजूद रहे।