CG – मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान : छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए अच्छी खबर, इन किसानों को 10-10 हजार रुपये देगी सरकार…..
सक्ती। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की है कि राज्य सरकार भूमि रहित किसानों को 10-10 हजार रुपये देगी। सक्ती जिले में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर धान खरीदी की राशि किसानों के खाते में भेज दिया जाएगा, वहीं 5 लाख 62 हजार से ज्यादा भूमिहीन लोगों को 10 -10 हजार रुपए दिया जाएगा।
सक्ती में आयोजित सुशासन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने 168 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 173 विकास कार्यों की जिले को सौगात दी। वहीं 15 नवविवाहिता जोड़ों को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि भगवान राम छग के भांचा है। भगवान राम के ननिहाल की तरफ से यूपी के महाकुंभ में हमारी सरकार का पंडाल है। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की झांकी लगी है।
मुख्यमंत्री ने सभी का आह्वान किया कि वो कुंभ मेला का आनंद लें और छत्तीसगढ़ के आतिथ्य का लुत्फ उठायें। उन्होंने कहा कि 18 लाख प्रधानंत्री आवास स्वीकृति कराई गयी है। केंद्र सरकार लगातार छत्तीसगढ़ के कामों की सराहना कर रही है। पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आये थे, उन्होंने भी प्रदेश के कामकाज की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी की एक और गारंटी को पूरा करेंगे। प्रदेश में जिसके पास भूमि नहीं है उन्हें हम 10 हजार रुपए प्रदाय किया जाएगा।