प्राथमिक शाला तराईबेडा में धुमधाम के साथ मनाया गया बाल दिवस
हरवेल/विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल के आश्रित ग्राम तराईबेड़ा प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 नवम्बर गुरुवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस केरूप मे मनाया गया सबसे पहले जवाहरलाल नेहरू जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।
विधार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला प्रधान पाठक अघनसिंह मंडावी ने बताया कि पंडित जवाहर लाल नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री जिसे लोग प्यार से चाचा नेहरू कहते हैं। चाचा इसलिए भी क्योंकि वह बच्चों के सबसे प्रिय थे। यही वजह रही कि आज भी 14 नवंबर के मौके पर उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाते हैं।
जिसमें प्रमुख रूप से प्रधान पाठक अघनसिंह मंडावी शिक्षक पुरन सिंह यदु, लघु राम नेताम,किशोर नेताम,गोपाल नेताम, दशरु मांडवी, मुकेश नेताम, सियाराम नेताम , रूपसिंह मरकाम एवं ग्राम के सियानगण एवं विधार्थियों मौजूद रहे।