CG – लाखों की चोरी करने वाले महिला चोर गैंग का पर्दाफाश, खरीददारी के बहाने दुकान में आती थी, फिर पलक झपकाते गहने कर देती थी गायब, गिरफ्तारी के बाद पुलिस भी रह गई दंग…..

बिलासपुर। बिल्हा थाना क्षेत्र में स्थित शिवशंकर ज्वेलर्स में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं अंजाम देने वाली महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खरीददारी के बहाने दुकान में आने वाली महिलाओं ने बीते 2-3 वर्षों में लाखों के जेवरात और नकदी की चोरी की थी।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में की गई कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का मशरूका बरामद किया गया है। शिवशंकर ज्वेलर्स, बिल्हा के संचालक मनोहर जायसवाल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपी महिलाएं बीते कुछ वर्षों से नियमित ग्राहक बनकर दुकान आती थीं और मौका मिलते ही सोने-चांदी के जेवरात चुरा लेती थीं।
दुकान में लगातार चोरी की घटना की जांच पर संचालक ने सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की, तो चोरी की पूरी सच्चाई सामने आई। प्रमुख आरोपी संजना साहू उर्फ रेखा तिवारी और उसकी साथी महिलाओं द्वारा सुनियोजित तरीके से चोरी करते पाया गया।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना बिल्हा एवं एसीसीयू (एंटी क्राइम एंड क्रिमिनल यूनिट) की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ़्तार किया। आरोपीगण बहतराई एवं मोपका क्षेत्र के निवासी हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं
संजना साहू उर्फ रेखा तिवारी, उम्र 36 वर्ष
सीमा साहू, उम्र 30 वर्ष
अनिता साहू, उम्र 25 वर्ष
कोमल साहू, उम्र 26 वर्ष
पूछताछ के दौरान संजना साहू ने स्वीकार किया कि वह अपनी रिश्तेदार (ममेरी बहन) से दुकान की जानकारी मिलने के बाद वहां जाने लगी और अन्य महिलाओं के साथ मिलकर चोरी को अंजाम देती थी। चोरी किए गए आभूषणों को उसके पति द्वारा बाजार में बेचा जाता था।
आरोपियों से कुल 23 तोला सोने के जेवर, 1.6 किलोग्राम चांदी के आभूषण और ₹4,47,000 नकद बरामद किए गए हैं। जुमला कीमत लगभग ₹26,83,230/- आंकी गई है। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त दो कारें भी पुलिस ने जब्त की हैं।