शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म जयंती पर मसीह समाज को दी बधाई व शुभकामनाएं...
युवा पीढ़ी अपनाए प्रभु यीशु के दया और मानवता के संदेश : सुशील मौर्य
प्रभु यीशु की मानव कल्याण व न्याय की स्थापना का उद्देश्य मानव जीवन में बेहतर मार्गदर्शन : रेखचंद जैन
जगदलपुर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य व पूर्व विधायक रेखचंद जैन के नेतृत्व में आज शहर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभु यीशु मसीह के जन्म जयंती के अवसर पर जगदलपुर शहर के विभिन्न चर्चों पर पहुंचकर मसीह समाज के पास्टर सहित समस्त सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई...
बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा आज मसीह समाज के युवा पीढ़ी को प्रभु यीशु के दया और मानवता के संदेश को अपनाने की अत्यधिक आवश्यकता है। प्रभु यीशु ने हमेशा भाईचारा और प्रेम का संदेश दिया गया।अनेकों कठिन परिस्थितियों के बावजूद प्रभु यीशु ने मानव कल्याण और न्याय की स्थापना का जो उद्देश्य रखा, वह हमेशा मानव जीवन का मार्गदर्शन करता रहेगा. आइए, हम सभी उनके दिखाए रास्ते पर चलकर सत्य, स्नेह और समर्पण जैसे गुणों को अपनाएं और समाज व राष्ट्र के उत्थान में अपना योगदान दें.श्री मौर्य ने मसीह समाज को बधाई देते हुए बस्तर सहित प्रदेश में अमन, चैन और शांति कामना की।
पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने मसीह समाज के सदस्यों को एकता, शांति और सद्भावना से भरे क्रिसमस की शुभकामनाएं. यह पर्व हमें उज्जवल और अधिक समावेशी भविष्य के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करे.इस अवसर पर प्रभु यीशु के गुणों एवं शिक्षाओं का अनुसरण कर समाज कल्याण में योगदान देने का संकल्प लें. उनकी शिक्षाएं हमें प्रेम, करुणा, और सहानुभूति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं. क्रिसमस का त्योहार हमें यह याद दिलाता है कि जीवन में सच्ची खुशी और संतुष्टि दूसरों की सेवा और मदद करने से मिलती है.आइए हम इस त्योहार के अवसर पर अपने आसपास के लोगों की मदद करने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए काम करें।प्रभु यीशु की मानव कल्याण व न्याय की स्थापना का उद्देश्य मानव जीवन में सबसे बेहतर मार्गदर्शन है।
इस दौरान निगम अध्यक्ष कविता साहू,नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद,पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, अतिरिक्त शुक्ला, अनवर खान, हेमू उपाध्यक्ष, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, गौरनाथ नाग, रोजवीन दास, सूर्यापानी, कमलेश पाठक, शुभम् यदु, जाहिद हुसैन, निकेत झा, सेमियल नाथ, अभय सिंह, खेमराज सेठिया आदि मौजूद रहे।