छत्तीसगढ़

CG – शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने बढ़ती बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस ने सौंपा बिजली विभाग को ज्ञापन…

शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने बढ़ती बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस ने सौंपा बिजली विभाग को ज्ञापन…

जल्द से जल्द व्यवस्था में हो सुधार अन्यथा होगा आंदोलन – सुशील मौर्य

जगदलपुर। आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में जगदलपुर शहर में अघोषित बिजली कटौती, लगातार बढ़ती बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपा गया…

शहर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बताया जगदलपुर शहर भाजपा सरकार आने के बाद से लगातार बिजली समस्या से जनता परेशान है सरकार बनने के बाद विगत डेढ़ वर्ष से अघोषित बिजली कटौती व बिजली आपूर्ति से परेशान है।शहर में आए दिन बिना किसी सूचना के घंटों बिजली गुल कर देते है जिसके कारण व्यापारी, रोजमर्रा ,काम करने वाले मजदूर, किसान, श्रमिक, पढ़ाई करने वाले बच्चों से लेकर वृद्धजन सहित हर वर्ग परेशान है जिसको लेकर आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विद्युत विभाग कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन कर व्यवस्था बिजली व्यवस्था को सुधारने को लेकर संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने बताया कि जगदलपुर शहर में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन करने, घंटों बिजली गुल समस्या से राहत देते हुए आम जनता को अघोषित बिजली गुल से निजात दिलाने को लेकर आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में विद्युत विभाग के समक्ष विरोध-प्रदर्शन कर विभाग ज्ञापन सौंपा।पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि घंटों बिजली गुल से आमजनता को परेशान करने का विद्युत विभाग ने ठेका ले लिया है, विभाग द्वारा जारी नंबर ज्यादातर बंद रहता है। अधिकारी कहते है कि मेंटनेस किया जा रहा है। जनता की समस्या सुनने वाला कोई नहीं क्योंकि यहां के विधायक व सांसद को शहर से कोई मतलब ही नहीं रखते है। आज कांग्रेस पार्टी द्वारा विद्युत विभाग ज्ञापन सौंप आगाह करते है कि समय रहते विद्युत व्यवस्था सुधार ले नहीं तो आने वाले समय में कांग्रेस जनहित मुद्दें को लेकर आम जनता के साथ उग्र प्रदर्शन करने बाध्य होगा..!

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी, उपनेता प्रतिपक्ष कोमल सेना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, कविता साहू, राजेश राय, गौरनाथ नाग, रविशंकर तिवारी, एम वेंकट राव,महामंत्री जाहिद हुसैन, निकेत झा,असीम सुता, ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग, युंका अध्यक्ष अजय बिसाई,अभिषेक डेविड, संदीप दास,अनुराग महतो, विक्रांत सिंह,सायमा अशरफ,पार्षद सूर्यापानी, राकेश मौर,अफरोज बेगम, गौतम पाणिग्रही, लोकेश चौधरी,शुभम् यदु, जस्टिन भवानी,आभास महंती,ललिता राव, कमलेश पाठक, जयंती केरकेट्टा,एस नीला, राजेंद्र पटवा, दंतेश्वर राव,आदर्श दलाई, शादाब अहमद आदि मौजूद रहे…

Related Articles

Back to top button