CG – स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरुआत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड से…

स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरुआत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड से
जगदलपुर। नगर निगम जगदलपुर द्वारा स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की आज से वार्डवार शुरुआत की गई। इस महाअभियान का शुभारंभ डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड से किया गया। महापौर संजय पाण्डे के नेतृत्व में रैली की शक्ल में घर-घर दस्तक देकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।मालूम हो कि नगर निगम का यह अभियान अगले कुछ दिनों तक अन्य वार्डों में भी संचालित किया जाएगा ताकि संपूर्ण शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ बनाया जा सके।
महापौर संजय पाण्डे ने वार्डवासियों से विशेष आग्रह किया कि गिला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में एकत्रित करें। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ स्वच्छता की दिशा में एक कदम नहीं है, बल्कि यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण की नींव है।
जिन घरों में गिला और सूखा कचरा एक साथ मिला पाया गया, वहां लोगों को समझाइश दी गई कि दो अलग-अलग डब्बों में कचरा रखें। महापौर ने बताया कि जिन घरों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग दिया जाएगा, उन्हें आने वाले दिनों में शासन द्वारा डस्टबिन प्रदान किए जाएंगे।
महापौर ने यह भी कहा कि यदि कचरा गाड़ी नियमित रूप से नहीं आती है तो पहले वार्ड मेट और पार्षद को इसकी जानकारी दें, यदि इसके बाद भी समस्या बनी रहती है तो नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 1100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं।
इस अभियान में महापौर स्वयं अपनी टीम के साथ वार्ड में निकले और एक-एक घर जाकर नागरिकों से संवाद किया। उन्होंने निवासियों से विनम्रता से आग्रह किया कि वे अपने घरों में दो डस्टबिन अवश्य रखें। एक में गीला कचरा और दूसरे में सूखा कचरा रखें। कचरा सिर्फ नगर निगम की गाड़ी को ही दें, सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर न डालें।
अभियान में महापौर के साथ नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, स्वच्छता एम्बेसडर रामनरेश पांडे, संतोष कुमार नाग, एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, निर्मल पानीग्राही, त्रिवेणी रंधारी, वार्ड पार्षद उर्मिला यादव, पूर्व पार्षद राजपाल कसेर, वार्डवासी गोविंद पाल, रामचंद्र शाहा, देवेंद्र देवांगन, पप्पू वर्मा, राजेंद्र पांडे, श्रीपाल, डॉ मनोज पाणिग्रही, गणमान्य नागरिक, नगर निगम स्टाफ रुपेश बीजोरा, दामोदर कुमार उपस्थित रहे।