ग्राम हरवेल शीतला माता मंदिर परिसर में हुई साफ सफाई
केशकाल / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित प्लाट पारा शीतला माता मंदिर परिसर के आसपास 30 सितम्बर सोमवार को साफ सफाई किया गया।
ज्ञात हो कि 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि प्रारम्भ हो रहा है ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में रंग रोगन अंतिम चरण में है और स्थानीय ग्रामीणों एवं युवाओं के द्वारा सुबह से ही साफ सफाई किया गया।
युवा संगठन हरवेल और मंदिर समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया ग्राम हरवेल माता पुजारी रामलाल मंडावी ने बताया कि इस बार नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिल सकता है और डिहीपारा शीतला माता मंदिर परिसर में भी युवा संगठन के सदस्यों के द्वारा साफ सफाई किया गया।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि महेश नेताम, उपसरपंच बालसिंह मंडावी, बलराम मंडावी, समरत मरकाम, हीरामन नेताम, धनसाय मंडावी, सोपसिंग नेताम, माता पुजारी रामलाल मंडावी, गायता मंगतर मंडावी, पटेल लक्ष्मीनाथ मंडावी, हेमलाल मंडावी, लच्छुराम एवं युवा संगठन हरवेल, मंदिर समिति के सदस्य ग्रामवासी मौजूद रहे।