छत्तीसगढ़

CG – सीएम के बेटी दामाद को मुर्गा, बकरा पार्टी नहीं मिलने पर सरपंच एवं ग्रामीणों पर एफ आई आर…

वाह रे विष्णु का सुशासन…

सीएम के बेटी दामाद को मुर्गा, बकरा पार्टी नहीं मिलने पर सरपंच एवं ग्रामीणों पर एफ आई आर…

चित्रकोट के सरपंच एवं ग्रामीणों पर SDM ने जानबूझ कर किया एफ आई आर…

जगदलपुर। ज्ञात हो कि विगत दिनों 15/05/25 को मुख्यमंत्री के बेटी दामाद (राज्य अथिति) के प्रवास के दौरान लोहंडीगुड़ा के SDM द्वारा चित्रकोट के सरपंच को फोन कर चित्रकोट के सामने बने नाका के पैसे से मुख्यमंत्री के बेटी दामाद के लिए मुर्गा मटन भात एवं अन्य चीजों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया…

जिसके बाद सरपंच द्वारा मना करने पर उसे नोटिस दे कर नाका को बंद करने का निर्देश लोहंडीगुड़ा SDM द्वारा दिया गया…

जबकि ये ग्राम पंचायत का अधिकार है विगत 10 सालों से इसे ग्राम पंचायत एवं उनके समिति के द्वारा चलाया जा रहा है…नोटिस मिलने के बाद कल सरपंच एवं ग्रामीणों ने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया तो उल्टे उनके खिलाफ 126(2)-BNS,189(2)-BNS जैसे धाराएं दर्ज की गई है…

जिसे लेकर चित्रकोट पंचायत एवं आस पास के ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है साथ ही इस घटनाक्रम की जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भी दे दी गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आज बस्तर पहुंच रहे है साथ ही इस मुद्दे को लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन करने की तैयारियां चल रही है वहीं आज लोहंडीगुड़ा में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण/शहर के जिला अध्यक्ष सहित लोहंडीगुड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा बैठक भी आहूत की गई है।

Related Articles

Back to top button