CG – कलेक्टर बस्तर को कर्मचारी जनदर्शन के लिए आभार तथा पीएम अवार्ड की बधाई दी गई : फेडरेशन
कलेक्टर बस्तर को कर्मचारी जनदर्शन के लिए आभार तथा पीएम अवार्ड की बधाई दी गई : फेडरेशन
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी फैडरेशन जगदलपुर का प्रतिनिधिमंडल आज मंगलवार को कलेक्टर बस्तर से भेंट कर बस्तर जिले में कर्मचारी जनदर्शन प्रारंभ करने हेतु आभार व्यक्त किया गया। तथा प्रधानमंत्री अवार्ड मिलने के लिए पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी गई।
आज कर्मचारी अधिकारी जनदर्शन अपर कलेक्टर सी पी बघेल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें अलग-अलग क्षेत्र के कई कर्मचारी अपनी-अपनी समस्या लेकर जनदर्शन में पहुंचे जिनमें प्रमुखता शिक्षा विभाग की समस्याएं सबसे ज्यादा संख्या में रही है।
फेडरेशन ने शिक्षा विभाग की ज्यादा समस्या को देखते हुए शिक्षकों की समस्याओं को विशेष निराकरण का अनुरोध जनदर्शन में किया गया। फेडरेशन ने संयुक्त जिला कार्यालय में कर्मचारियों की परेशानी को देखते हुए जनदर्शन में संयुक्त जिला कार्यालय में लिफ्ट तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था की मांग की गई।
कलेक्टर बस्तर को आभार तथा बधाई देने फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान, अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ,प्रचार प्रसार मंत्री टार्जन गुप्ता, सौरभ गौड़ ,रज्जी वर्गिस, जोगेंद्र कश्यप , नीलम मिश्रा, हेमलता नायक आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।