छत्तीसगढ़

CG – कलेक्टर का बड़ा एक्शन : 4 शिक्षकों का कटा वेतन, प्राचार्य को भी हटाने के निर्देश, BEO-BRC को नोटिस जारी, इस वजह से गिरी गाज, जाने पूरा मामला…..

मुंगेली। कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज मुंगेली विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल फरहदा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल में विभिन्न कक्षाओं, विद्यार्थियों व शिक्षकों की संख्या, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं सहित परिसर में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में अव्यवस्था और गंदगी का आलम देखकर कलेक्टर कुंदन कुमार ने प्राचार्य नंद किशोर साहू को कड़ी फटकार लगाई और उन्हें हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने स्कूल में बेहतर व्यवस्था न होने तथा उचित मानिटरिंग नहीं करने पर बीईओ जितेन्द्र बावरे एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक सूर्यकांत उपाध्याय को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा सभी व्यवस्थाएं तत्काल सुधारने के लिए कहा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी सी.के.घृतलहरे एवं डीएमसी को बेहतर मानिटरिंग के साथ स्कूलों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।

बच्चों से संवाद कर मन लगाकर पढ़ाई करने किया प्रोत्साहित

कलेक्टर ने बच्चों से भी चर्चा की और मन लगाकर पढ़ाई कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही गरीबी दूर करने का सशक्त माध्यम है, इसलिए खूब पढ़ें और आगे बढ़ें। पुलिस अधीक्षक पटेल ने भी अनुशासन और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने पर जोर देते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने निर्देशित किया। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि शिक्षण व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और छात्रों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ करने वालों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button