CG – कलेक्टर ने टीएल बैठक में की फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा…

कलेक्टर ने टीएल बैठक में की फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा
बिलासपुर। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक टीएल बैठक में राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने एक-एक योजनाओं की समीक्षा कर संतृप्ति लेवल हासिल करने के लिए तेजी से काम करने के निर्देश दिए। प्रमुख रूप से बैठक में छत्तीसगढ़ निर्माण की रजत जयंती समारोह, सड़क सुरक्षा, गौधाम योजना, शोरगुल रोकने आदि विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागीय प्रमुखों को निर्धारित समय 10 बजे कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए। अधिकारियों के समय पर पहुंचने पर मातहत कर्मचारियों पर भी दबाव रहेगा। समय पर उपस्थिति नहीं देने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जी की घोषणा एवं पीएम पोर्टल में दर्ज मामलों की विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर ने पाम ऑयल की खेती को बढ़ावा देने के लिए कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिए। फिलहाल केवल 39 हेक्टेयर में इसकी खेती हो रही है। उन्होंने इसे बढ़ाकर 300 हेक्टेयर का लक्ष्य दिया। उन सभी किसानों को नियमानुसार अनुदान दिया जायेगा। बैठक मंे सड़क पर से हटाये गये बैल जोड़ी के बैगा किसानों में वितरण की जानकारी भी ली। बताया गया कि अब तक 67 जोड़ी बैल का वितरण किया जा चुका है। जबकि किसानों से 1087 जोड़ी बैल की मांग आई है। मोपका एवं रहंगी गोठान में रखे बैलों का स्वास्थ्य परीक्षण करके इन्हें भी बांटने के निर्देश पशुधन विकास विभाग को दिए गये।
कलेक्टर ने शहर के प्रवेश द्वार के रूप में चिन्हित पेण्ड्री चौक के सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश दिए। चौक के आस-पास ठेले अथवा वाहन खड़े नहीं होने चाहिए। इसलिए इसकी बैरिकेडिंग किया जाये। दर्रीघाट से पेण्ड्री तक एनएचएआई में बंद पड़े लाईट को सुधारने कहा है। बैठक में बताया गया कि कानफोड़ू आवाज वाले 8 डीजे संचालकों पर पिछले सप्ताह कार्रवाई की गई। उनका डीजे सेट जब्त कर वाहन लाईसेंस भी निरस्त करने की कार्रवाई की गई। कलेक्टर ने अटल मॉनीटरिंग पोर्टल की भी समीक्षा की। पीएम जनमन में शामिल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए यह पोर्टल शुरू की गई है। कलेक्टर ने कहा कि सड़कों से पश्ुाओं को हटाने और उनके प्रबंधन के लिए राज्य सरकार ने गौधाम योजना प्रांरभ की है। बरसात में खराब हुए सड़कों की मरम्मत के लिए कार्य-योजना तैयार रखने को कहा ताकि पानी के कम होने पर तत्काल सुधार कार्य शुरू किया जा सके। धान खरीदी की तैयारी की भी कलेक्टर ने समीक्षा की।