CG – परिसंघ जिला बस्तर के अध्यक्ष सतीश वानखडे ने दिया अपना रक्तदान, हम सभी को रक्तदान करना चाहिए का दिया संदेश…

परिसंघ जिला बस्तर के अध्यक्ष सतीश वानखडे ने दिया अपना रक्तदान, हम सभी को रक्तदान करना चाहिए का दिया संदेश
जगदलपुर। सब धर्म से ऊपर एक धर्म होता है जिसे मानवता कहते है ,,अगर हमारा जीवन मिली है तो किसी के मुस्कान की वजह बन जाए इससे बड़ा खुशी की बात कुछ नहीं हो सकती।
आज परिसंघ जिला बस्तर के अध्यक्ष सतीश वानखडे अपना रक्तदान करके अपना मानवता का परिचय दिए है और एक अंजान असहाय को सहारा और हिम्मत दिए है यही तो मानवता का प्रमाण है।
मौका दीजिए अपने खून को किसी के रगो में बहने के लिए यही लाजवाब तरीका है लोगो के दिलों 🩷में जिंदा रहने के लिए।
आज एक अंजान इंसान के लिए सतीश भैया मेरे एक फोन से रक्तदान करने पहुंच गए इसके लिए आपका तहे दिल से ध्यानवाद। आपका दिल बहुत बड़ा है आप बिना किसी NGO संस्था के स्वयं के दम पर हमेशा लोगो के लिए मदद करते आए है ,,कभी किसी गरीब को कंबल बाटने का हो ,या किसी असहाय का मदद करना हो या किसी की हक की लड़ाई हो आप हमेशा खड़े रहते हो।



