छत्तीसगढ़

Mukesh Chandrakar Murder Case: कांग्रेस ने किया था मुकेश चंद्राकर समेत बीजापुर के पत्रकारों का बहिष्कार?..देखें वायरल लेटर…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ने देशभर के पत्रकारों को गम और गुस्से से भर दिया है। बीजेपी का आरोप है कि हत्‍या का मुख्‍य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का नेता है। बीजेपी ने सुरेश के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज का फोटो भी जारी किया है। इधर, पत्रकार की हत्‍या को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। पार्टी की तरफ से कानून- व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़ा किया जा रहा है।

इस बीच कांग्रेस का एक लेटर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें कांग्रेस की तरफ से पत्रकार मुकेश चंद्राकर का बहिष्‍कार करने की बात कही गई है। यह लेटर बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष लालू राठौर की तरफ से 29 अप्रैल 2024 को जारी किया गया है। इस लेटर में मुकेश चंद्राकर के साथ तीन और पत्रकारों का नाम है। इन पत्रकारों पर एक पार्टी के लिए काम करने और स्‍थानीय विधायक की छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है।

देखें लेटर…

Related Articles

Back to top button