छत्तीसगढ़
CG – कांग्रेस नेता निष्कासित : ब्लॉक अध्यक्ष पर एक्शन, लगे ये गंभीर आरोप, पार्टी ने 6 साल के लिए दिखाया बाहर का रास्ता…..

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक टंडन को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है। कांग्रेस नेता और उसके साथी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। जिसके बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कांग्रेस से निष्कासित किया है। इससे पहले उन पर पंचायत चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने के भी आरोप लगे थे।
दरअसल, नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लेने का मामला सामने आया था। जिसके संबंध में बिलाईगढ़ के कांग्रेस नेता दीपक टंडन और राकेश मानिकपुरी के खिलाफ गिधौरी थाने में FIR दर्ज किया गया। दोनों पर केंद्रीय बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठे हैं। जिसके बाद गिधौरी थाने में पीड़ित ने दर्ज शिकायत की है।