छत्तीसगढ़

CG – कांग्रेस विधायक गिरफ्तार : इस वजह से हुई कार्रवाई, लगे ये गंभीर आरोप, जाने पूरा मामला…..

जांजगीर चांपा। जैजैपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू एक बार फिर मुसीबतों में पड़ गए हैं। विधायक बालेश्वर साहू को चांपा थाना पुलिस ने मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया है। मामला उनके पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर की शिकायत पर दर्ज किया गया था।

शिकायत के अनुसार, 10 जून को एसी और चिमनी की निकासी को लेकर शुरू हुए विवाद में विधायक ने राठौर के जीजा हेमंत राठौर से मारपीट की और वीडियो बना रहे मोबाइल को छीनकर डिलीट कर दिया। आरोप है कि विधायक ने सार्वजनिक रूप से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी और राठौर परिवार को घर छोड़ने पर मजबूर किया।

पुलिस ने 11 जून को विधायक के खिलाफ IPC की धाराओं 115(2), 329, 315 और 296 के तहत एफआईआर दर्ज की थी। जांच के बाद चांपा थाने में उनकी गिरफ्तारी की गई। हालांकि मामला जमानतीय होने के चलते उन्हें कुछ घंटों में जमानत पर रिहा कर दिया गया। गिरफ्तारी की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष को भी भेज दी गई है।

इस मामले में विधायक साहू ने भी पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। दोनों मामलों की पुलिस जांच जारी है।

यह पहली बार नहीं है जब विधायक साहू पर इस तरह का आरोप लगा हो। सारगांव थाने में भी उनके खिलाफ पहले एक मारपीट का मामला दर्ज है, जो न्यायालय में लंबित है।

Related Articles

Back to top button