छत्तीसगढ़

CG – कांग्रेस पार्टी का आर्थिक नाकेबंदी पूरी तरह से विफल – आशु आचार्य

कांग्रेस पार्टी का आर्थिक नाकेबंदी पूरी तरह से विफल – आशु आचार्य

घोटाला करो फिर सजा मिले तो आंदोलन करो और फिर उस आंदोलन में भी घोटाला करो यही कांग्रेस पार्टी की रीत बन गई है आशु आचार्य

आंदोलन जनहित के मुद्दों को लेकर किया जाता है न की किसी नेता के लिए – आशु आचार्य

कांग्रेस पार्टी व्यक्तिनिष्ठ और परिवार निष्ठ पार्टी है – आशु आचार्य

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के आशु आचार्य ने आज कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में की जा रही आर्थिक नाकेबंदी को पूरी तरह असफल बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने नेता को बचाने के लिए यह आंदोलन कर रही है जो पूरी तरह से भ्रष्टाचार में संलिप्त है। आंदोलन जनहित के मुद्दों को लेकर किया जाता है जो कांग्रेस पार्टी कभी नहीं करती क्योंकि उनको जनहित के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश 5 वर्ष तक भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ को आर्थिक अपराध बनाकर रखने वाली कांग्रेस पार्टी का आज का आंदोलन सुपर फ्लॉप शो साबित हुआ।

आशु आचार्य ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल भूपेश बघेल के बेटे चौतन्य बघेल के लिए यह आंदोलन कर रही है। जब एक पत्रकार साथी ने उनसे पूछा की यह आंदोलन कांग्रेस पार्टी जब उनके विधायक कवासी लखमा और देवेंद्र यादव जेल गए तो क्यों नहीं किया। तब कांग्रेस के नेताओं द्वारा कहां गया कि उसे दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का देहांत हो गया था और पूरे देश में राष्ट्रीय शोक था। इस वजह से वे लोग आंदोलन नहीं कर पाए जबकि सच तो यह है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का देहांत 26 दिसंबर 2024 में हुआ जबकि विधायक एवं पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी 15 जनवरी 2025 को हुआ था। वहीं कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव बलौदा बाजार हिंसा में दोषी अपने जाने के बाद 17 अगस्त 2024 से जेल में बंद थे इससे साबित होता है कि कांग्रेस पार्टी झूठ बोलने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी नहीं छोड़े।

आशु आचार्य ने कहा कि रायपुर में तो आंदोलन करने के लिए मजदूरो को पैसे देकर कार्यकर्ता बनाकर लाए थे जिसका वीडियों भी सोशल मीडिया में काफी चल रहा है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता खुद आंदोलन में शामिल नहीं होना चाहते इसलिए मजबूरन उन्हें अपने साख बचाने के लिए मजदूरों को लाया गया। आज कांग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार एवं लूट को छत्तीसगढ़ की जनता पूरी तरह से जान चुकी है और अब वे कांग्रेस के बहकावे में आने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि एक तो घोटाला करो फिर सजा मिले तो आंदोलन करो और फिर उस आंदोलन में भी घोटाला करो यही कांग्रेस पार्टी की रीत बन गई है।

Related Articles

Back to top button