छत्तीसगढ़
CG – कांस्टेबल ने की आत्महत्या : जहर खाकर की जीवन लीला समाप्त, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस…..

धमतरी। छत्तीसगढ़ धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक पुलिस आरक्षक ने आत्महत्या कर ली है। आरक्षक ने जहर खाकर जान देदी।
मामला धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मृतक आरक्षक की पहचान धनेश कुमार देवांगन के रूप में हुई है। धनेश कुमार देवांगन रुद्री पुलिस लाइन में आरक्षक के पद पर तैनात है। आरक्षक धनेश कुमार देवांगन ने आज शुक्रवार आत्महत्या कर ली। उसने जहर खाकर जान देदी। इस घटना से हड़कंप मच गया।
जांच में जुटी पुलिस
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने आरक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरक्षक धनेश कुमार देवांगन ने किस वजह से सुसाइड किया अभी इसका पता ही चला सका है। हालांकि पुलिस परिजनो से पूछताछ कर रही है।