छत्तीसगढ़

CG – आरक्षक की मौत : ड्यूटी के लिए निकला था पुलिस आरक्षक, सुबह पुलिया के पास मिला शव, हादसा या फिर…..जांच में जुटी पुलिस…..

कांकेर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। कांकेर से भानुप्रतापपुर मार्ग पर ग्राम बारदेवरी के पहले स्थित एक पुलिया में आरक्षक का शव मिला है। वहीं उसकी बाइक भी पास ही नाली में गिरी हुई पाई गई।

मृतक की पहचान कांकेर पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक प्रदीप कुमार कश्यप के रूप में की गई है। आशंका जताई जा रही है कि बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीण ने जब पुलिया के पास शव देखा, तब जाकर पूरे मामले की जानकारी सामने आई।

ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा।

Related Articles

Back to top button