छत्तीसगढ़

CG – कांस्टेबल की मौत : दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हुआ जवान, रामनवमी के मौके पर जा रहा था मंदिर, तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत…..

बिलासपुर। बिलासपुर जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां सड़क हादसे में एक आरक्षक की जान चली गयी। बताया जा रहा है कि रामनवमी पर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे आरक्षक को गाड़ी ने टक्कर मार दी। घटना में जवान की जान चली गयी। रविवार की सुबह सेंदरी बाईपास रोड पर ये सड़क हादसा हुआ।

आरक्षक किसी स्थानीय मंदिर में दर्शन के लिए निकला था, तभी यह दुर्घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरक्षक सड़क किनारे पैदल चल रहा था, जब एक तेज़ रफ्तार वाहन ने उसे सामने से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आरक्षक कुछ ही क्षणों में सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। आरक्षक की पहचान स्थानीय थाने में तैनात जवान के रूप में की गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृतक आरक्षक अपने अवकाश के दिन मंदिर दर्शन के लिए निकला था। किसी तरह की सुरक्षा या वाहन व्यवस्था न होने के कारण वह पैदल ही मंदिर जा रहा था।

घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने वाहन का नंबर नोट नहीं कर पाया, जिससे पुलिस के लिए उसकी पहचान करना चुनौती बन गया है। हालांकि, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संभावित मार्गों पर जांच अभियान चला रही है।

Related Articles

Back to top button