CG -कॉन्स्टेबल सस्पेंड : SP ने दिखाया सख्त रुख, तत्काल प्रभाव से कांस्टेबल को किया निलंबित, इस वजह से गिरी गाज, जाने पूरा मामला…..
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम एसपी देर रात नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थाना में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान संतरी ड्यूटी से एक आरक्षक नदारत मिले। इस बात से भड़के एसपी ने तत्काल प्रभाव से कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मी का नाम साहेब लाल नेताम है।
दरअसल, एसपी धर्मेंद्र सिंह ने रात में नक्सल क्षेत्र के थाना भोरमदेव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संतरी ड्यूटी में तैनात आरक्षक साहेब लाल नेताम ड्यूटी से अनुपस्थित पाया गया। यह कृत्य पुलिस विभाग की जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर लापरवाही है।
पुलिस अधीक्षक ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए। एसपी ने यह स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग के प्रत्येक सदस्य का सतर्क और जिम्मेदार रहना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की लापरवाही को सख्ती से दंडित किया जाएगा।