CG- आरक्षक सस्पेंड : एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई, आरक्षक को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, इस वजह से गिरी गाज, जाने पूरा मामला…..

जांजगीर। शहर में बस स्टैंड में एक आरक्षक वर्दी में ड्यूटी टाइम पर जाम छलका रहा था। सार्वजनिक जगह में जाम छलकाने के बारे में लोगों के पूछने पर आरक्षक ने बताया कि यहां कई पुलिस वाले सहित आम लोग भी जाम छलकाते हैं। इसलिए मैं भी शराब का सेवन कर रहा हूं। पुलिस विभाग के वर्दीधारी आरक्षक के इस तरह के आचरण से लोगों में नाराजगी फैल गई है। वहीं एसपी ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
बस स्टैंड के अंदर एक आरक्षक वर्दी में शराब का सेवन करते दिखा। पास में दो देशी शराब की बॉटल व चखना भी मौजूद था। वह वर्दी की ठाठ में आराम से सार्वजनिक जगह में बेहिचक शराब पी रहा था। जब पुलिसकर्मी से पूछा गया कि आप सार्वजनिक जगह में वर्दी पहनकर शराब का सेवन का क्यों कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि यहां पर कई पुलिस वाले सहित आम लोग शराब पीते हैं। मेरा कुछ दिन पहले ही बस्तर से ट्रांसफर हुआ है।
पुलिसकर्मी ने बताया कि वह लाइन में पदस्थ है। आरक्षक का नाम राहुल दास महंत है। आरक्षक को ना अपनी ड्यूटी लिहाज था और न अपने वर्दी की गरिमा का। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक विजय पांडे ने आरक्षक राहुल दास महंत को निलंबित कर दिया है।