धमतरी. जिले के नवागांव-कंडेल में धर्मांतरित बुजुर्ग महिला के शव को दफनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शव दफनाए जाने के दौरान विरोध किया, जिससे विवाद की स्थिति बन गई. स्थिति को संभालने पुलिस को भी गांव में हस्तक्षेप करना पड़ा. अंत में महिला के शव को धमतरी में स्थित कब्रिस्तान में ले जाकर दफनाया गया.
जानकारी के मुताबिक, धमतरी ब्लॉक के नवागांव-कंडेल में शनिवार को यह घटना हुई, जहां बुधाबाई साहू (85) के निधन के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न हो गया. धर्मांतरण को लेकर ग्रामीणों के बीच असहमति पैदा हो गई थी. मृतिका के परिजन गांव में ही उनका अंतिम संस्कार करना चाहते थे, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया किया. उनका कहना था कि मृतका का बेटा पिछले कुछ वर्षों से दूसरे धर्म से जुड़ा हुआ था.
गांव में बढ़ा तनाव, दूसरे धर्म के कब्रिस्तान में शव दफन
घटना स्थल पर पहुंचे विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया, जिससे गांव में तनाव बढ़ गया. सूचना पर अर्जुनी थाना प्रभारी राजेश जगत पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद शांतिपूर्ण समाधान निकालते हुए शव को धमतरी ले जाकर दूसरे धर्म के कब्रिस्तान में दफनाने की प्रक्रिया पूरी की गई.






