अन्य ख़बरें
CG गौ हत्या ब्रेकिंग : ग्राम चरखा पारा में गौ हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया, इस घटना से ग्रामीणों में दिखा आक्रोश, तीन आरोपी गिरफ्तार…

गौ हत्या का मामला : चरखा पारा में तीन आरोपी गिरफ्तार
धरमजयगढ़। इस वक्त की बड़ी खबर धरमजयगढ़ क्षेत्र के रैरूमा चौकी अंतर्गत ग्राम चरखा पारा में गौ हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार बीती रात उरांव पारा मोहल्ले में एक गाय की हत्या कर उसका मांस काटकर घर में रखने की सूचना पर आज सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रैरूमा चौकी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों – विनोद खेस्स, अर्जुन लकड़ा और अभित तिर्की को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है,घटनास्थल पर मृत गाय का दूधमुंहा बछड़ा भी मिला, जिसका विलाप देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। फिलहाल पुलिस आगे की पूछताछ और जांच में जुटी हुई है।