छत्तीसगढ़
CG – Crazy Boy : मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, कूदने की करने लगा कोशिश, फिर जो हुआ….घंटो तक चलता रहा हाईवोल्टेज ड्रामा……

कोरबा। कोरबा के रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत रावण भांटा में एक युवक जिओ मोबाइल टावर पर चढ़ गया और कूदने की कोशिश करने लगा। टावर पर युवक को देख आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
जानकारी के अनुसार रावण भांटा निवासी कर्ण चौहान घरेलू विवाद से आहत होकर जिओ टावर पर चढ़ गया था। युवक की गतिविधियों को देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंचे परिजन और मुहल्ले वासियों ने युवक को समझाइश दी।
काफी देर तक चले प्रयासों के बाद युवक शांत हुआ और सुरक्षित रूप से टावर से नीचे उतर आया। युवक के नीचे उतरते ही परिजनों सहित मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।



