CG – क्रिकेट स्पर्धा ~ खजरावंड के टीम ने फाइनल मैच में माकड़ी को हराया…

क्रिकेट स्पर्धा ~ खजरावंड के टीम ने फाइनल मैच में माकड़ी को हराया
फाइनल मैच में शिरकत करने पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष
हीरासिंह नेताम का हुआ जोशिला स्वागत
केशकाल/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के केशकाल अनुविभाग के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बालेंगा के पटेलपारा में नवरात्रि के पावन अवसर पर द्वितीय वर्ष ग्रीन पार्क स्टेडियम में सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 18 सितम्बर गुरुवार को रखा गया था जिसका फाइनल मुकाबला मंगलवार 30 सितम्बर को खेला गया इस प्रतियोगिता में लगभग 38 टीमो ने भाग लिया जिसमें माकड़ी के कप्तान पाया ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और खजरावंड के टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसमें खजरावंड के टीम ने निर्धारित 6 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान 85 रन बनाने में कामयाब रही और लक्ष्य का पीछा करने उतरी माकड़ी की टीम 75 रन बना सकी और खजरावंड की टीम 10 रनों से जीत गई जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष हीरासिंह नेताम ने अपने उद्बोधन में कहा गया आज मैं बालेंगा के फाइनल मुकाबला मे क्रिकेट मैच देखने का सोभाग्य मिला जिसे दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और हार जीत तो लगी रहती है दो टीम को बहुत बहुत बधाई और आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे| दोनों छोर से चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिली।
जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता खजरावंड की टीम को 20001रू मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोंडागांव हीरासिंह नेताम के द्वारा दिया गया और द्वितीय पुरस्कार विजेता 10001 रू और चमचमाती ट्राफी दिया गया माकड़ी के टीम को क्रिकेट समिति के अध्यक्ष श्यामलाल मरकाम की ओर से दिया गया| हेट्रीक छक्का खजरावंड के सरोज को दिया गया वी के मोबाइल के द्वारा 1000 रू और पारोंड के भीखराय मरकाम के द्वारा 500 रू का नगद पुरस्कार दिया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में माननीय मुख्य अतिथि जिला पंचायत कोंडागांव उपाध्यक्ष हीरासिंह नेताम, ब्लाक बड़ेराजपुर जनपद अध्यक्ष सुकमन नेताम, बालेंगा सरपंच सुकमन मरकाम, ग्राम पटेल संग्राम मरकाम, सियान छेदीलाल मरकाम, अजय नेताम जिसमें क्रिकेट समिति के अध्यक्ष श्यामलाल मरकाम उपाध्यक्ष दिनेश मरकाम, सचिव प्रेमलाल मरकाम और समिति के संरक्षक भेंगराज मरकाम, राधेलाल मरकाम, नरेन्द्र मरकाम, सोनाऊ नेताम, हरी मरकाम, उमेश मरकाम, जयलाल यादव, विनोद मरकाम, रमेश मरकाम, सतिश मरकाम, बाबूलाल मरकाम, रितेश मरकाम, शिवलाल मरकाम, रिकुराम नेताम, सूर्यापाल नेताम, वाडेराम मरकाम, साहिल नेताम, विजय मरकाम, सुकडूराम नेताम, संतोष नेताम, रोशन मरकाम, सरोज नेताम, गोलुराम नेताम संरक्षक विकेश मरकाम, दिनेश मरकाम (पीयून), अमरसिंह मरकाम, नवराज मरकाम, जगनाथ शोरी, जगदीश शोरी, दिनेश यादव, कृष्ण मरकाम, अनिल नेताम, मोनुराम मरकाम, आसमन मरकाम, ध्रुवराम मरकाम, पिंकुराम मरकाम, अखिलेश शोरी, घठराम नेताम, गुलाबसिंह मरकाम, माहरूराम मरकाम, लखमु मरकाम, दूर्गेश मरकाम, रोहन मरकाम, हेमलाल नेताम, ललसु मरकाम, चैनसिंह मरकाम, मनिष मरकाम, मानिक मरकाम, सुध्दूराम मरकाम, प्रेमलाल मरकाम, रमेश यादव, वाडेराम शोरी, चैनुराम नेताम, कैलाश नेताम, और बड़ी संख्या में ग्रामवासी क्रिकेट प्रेमियों की मौजूदगी रही।