छत्तीसगढ़

CG – क्रिकेट स्पर्धा :~ केरावाही ने रोमांचक मैच में बनजुगानी को फाइनल में हराया…

क्रिकेट स्पर्धा :~ केरावाही ने रोमांचक मैच में बनजुगानी को फाइनल में हराया

फाइनल मैच में शिरकत करने पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोंडागांव हीरासिंह नेताम का हुआ जोरदार स्वागत

केशकाल/बड़ेराजपुर। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत हरवेल स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में नवरात्रि के शुभ अवसर पर 25 सितम्बर से पंद्रह दिवसीय मैच का पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका फाइनल मुकाबला 8 अक्टूबर बुधवार को खेला गया जिसमें कुल 65 टीमों ने भाग लिया खास बात यह रही कि लगातार बारिश के चलते समितियों के द्वारा पंद्रह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

समापन समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष हीरासिंह नेताम बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे सर्वप्रथम हीरासिंह नेताम के द्वारा टास उछाल कर समापन समारोह के फाइनल मैच का शुभारंभ किया तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद आयोजन क्रिकेट समिति को धन्यवाद दिया गया हीरासिंह नेताम ने अपने उद्बोधन में कहा कि चाहे कोई भी खेल हो उसे खेल भावना से ही खेलना चाहिए। खेल में हार जीत दोनों होगा। एक टीम जीतती है तो दुसरी टीम हारती है। कोई भी टीम व खिलाड़ियों को हार से मायुस नहीं होना चाहिए। जिसमें फाइनल मुकाबला केरावाही और बनजुगानी के मध्य खिताबी मुकाबला खेला गया जिससे केरावाही ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए बनजुगानी टीम को निर्धारित 6 ओवरों में 55 रनों पर रोका जिसमें केरावाही की टीम ने 56 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए विजयी चौके से फाइनल मैच में खिताब अपने नाम किया
प्रथम पुरस्कार विजेता टीम केरावाही को जनपद पंचायत बड़ेराजपुर अध्यक्ष सुकमन नेताम की और से 20051 रु साथ में चमचमाती ट्राफी दिया गया| उप विजेता टीम बनजुगानी को 10051 रु हरवेल सरपंच महेश नेताम के द्वारा चमचमाती ट्राफी प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य‌अतिथि हीरासिंह नेताम जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोंडागांव, मिडिया प्रभारी छगेनद्र सिंहा, विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत बड़ेराजपुर अध्यक्ष सुकमन नेताम, उपाध्यक्ष नारायण नेताम, अध्यक्षता महेश नेताम सरपंच हरवेल, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश मरकाम, सरपंच बालेंगा सुकमन मरकाम, उपसरपंच प्रतिनिधि घड़वाराम मंडावी, पनकुराम मरकाम, बलराम मंडावी, अघनसिंह मंडावी, मुकेश कुमार नेताम, धनसाय मंडावी, संतोष मंडावी, पंच्छु राम मंडावी, विजय पांडे,
गायता मंगतर मंडावी, पटेल लक्षमीनाथ मंडावी, गोविंद मंडावी हरिलाल मंडावी, फुलसिंह मरकाम, जयसिंह मंडावी , क्रिकेट समिति के अध्यक्ष सहादेव शोरी, उपाध्यक्ष सुखदास मंडावी, सचिव मनोज मंडावी, कोषाध्यक्ष लखमा नेताम, सह सचिव मनीष नेताम , दिनेश मंडावी, सम्पत यादव, मानसाय मंडावी पवन मरकाम, पप्पू मरकाम गोलू यादव, सनत मरकाम , सुरेंद्र मंडावी, केशव मंडावी, मानसाय मंडावी और मंच संचालन कामेंटेटर दिनेश मरकाम, दिनेश मंडावी ने किया और बड़ी संख्या में ग्रामवासी और क्रिकेट समिति के सदस्य और युवा संगठन के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button