छत्तीसगढ़

CG Crime: जमीन विवाद में रिश्वत लेने वाले तहसीलदार को कलेक्टर का नोटिस, तीन दिन के भीतर मांगा जवाब….

सक्ती। जमीन विवाद से जुड़े एक मामले के निपटारे के लिए तहसीलदार के अपने ड्राइवर के फोन पे पर रिश्वत लिए जाने का वीडियो वायरल हुआ था. लल्लूराम डॉट कॉम में खबर के प्रकाशन के बाद कलेक्टर अमृत विकास तोप्नो ने तहसीलदार को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है.

बता दें कि सक्ती जिले के जैजैपुर तहसील के तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा ने शिक्षक के पक्ष में आदेश पारित करने के लिए रिश्वत की मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो को देखकर यह लग रहा है कि दिलीप चंद्रा ने ही इसे अपने मोबाइल पर कैद किया है. वीडियो में तहसीलदार का घर दिख रहा है, जहां शिक्षक रिश्वत की रकम देने के लिए गया था.

तहसीलदार का कर्मचारी (जिसे ड्राइवर बताया गया है) ने अपने फोन पे खाता पर यह रक़म ली है. कर्मचारी का नाम दुर्गेश सिदार है, जिसके फोन पर रिश्वत की रकम भेजी गई है. लल्लूराम डॉट कॉम के पास दुर्गेश सिदार के फोन पे पर भेजी गई रिश्वत की रकम का स्क्रीन शाट मौजूद है.

लल्लूराम डॉट कॉम में खबर प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने जैजैपुर तहसीलदार को नोटिस जारी कर उक्त वीडियो का हवाला देते हुए आम जनता से दुर्व्यहार को अनुचित बताया था. इसके साथ ही राजस्व प्रकरण के निराकरण के एवज में अवैध राशि लिए जाने को अनुचित करार देते हुए इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम के विपरित बताते हुए नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है.

Related Articles

Back to top button