छत्तीसगढ़

CG Crime: शिवनाथ नदी में तैरता मिला कारोबारी का शव, दो दिन से थे लापता…हत्या या सुसाइड पर गहराया रहस्य, जांच में जुटी पुलिस….

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले सनसनीखेज मामला सामने (Durg Crime News) आया है. जिले के बड़े राइस मिलर का शव मिला है. राइस मिलर की लाश शिवनाथ नदी में तैरती मिली है.

बुधवार से लापता था राइस मिलर

मामला दुर्ग जिले मोहन नगर थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान मोहन नगर थाना क्षेत्र के कादंबरी नगर के रहने वाले राईस मिलर अनिल बंसल (48 वर्ष) के रूप में हुई है. अनिल बंसल ग्राम समोदा में स्थित बजरंग एग्रोटेक (राइस मिल) के संचालक थे. राईस मिलर अनिल बंसल बुधवार रात से गायब थे.

बुधवार सुबह करीब 10 बजे राईस मिलर अनिल बंसल रायपुर जाने की बात कहकर घर से निकले थे. लेकिन उसके बाद अनिल बंसल का कोई पता नहीं चला. अनिल बंसल का फोन स्विच ऑफ आने कागा. देर शाम तक उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया. तो परिजन ने उन्हें ढूंढना शुरू किया. लेकिन कोई पता नहीं चला.

लावारिस हालत में मिली कार

जिसके बाद परिजनो ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच में जुट गयी. तलाशी के दौरान गुरुवार सुबह अनिल बंसल की कार लावारिश हालत में नंदिनी थाना क्षेत्र के अरसनारा एनीकेट के पास ग्राम डूमा पथरिया में मिली. साथ ही अनिल बंसल की चप्पल भी मिली. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज की.

नदी में मिली लाश

पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और नदी में उतरकर तलाश शुरू की गई. इसी बीच देर शाम नदी में अनिल का शव बेमेतरा जिले के देवकर थाना अंतर्गत परोपड़ा गांव के शिवनाथ नदी में मिला. SDRF के टीम ने शव को नदी बाहर निकाला. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी मेडिकल कालेज कचंदूर भेजा दिया गया है.

शव के शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पायेगा यह हत्या है आत्महत्या. हालाँकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. जल्द ही मौत की वजह सामने आ जायेगी.

Related Articles

Back to top button