CG Crime – गणेश विसर्जन की रात चाकू की नोक पर व्यापारी से 10 लाख की लूट: पुलिस की चार टीमों की मेहनत से तीन आरोपी गिरफ्तार, दुकान का कर्मचारी निकला मास्टरमाइंड….

जंजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में गणेश विसर्जन की रात व्यापारी से हुई 10 लाख की लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये आरोपियों में दुकान का पूर्व कर्मचारी ही लूट का मास्टरमाइंड निकला है। एसपी विजय पांडेय के निर्देश पर एएसपी उमेश कश्यप के नेतृत्व में पुलिस व सायबर की संयुक्त टीम ने आरोपियों को घटना के सात दिनों के भीतर ही धर-दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम भी जब्त कर ली गई है।
जानिए पूरा मामला
घटना 6 अगस्त को व्यापारी अरुण कुमार अग्रवाल निवासी नैला अपने दुकान से दुकानदारी करके बैग में लाखों रूपये लेकर स्कूटी से घर जा रहा था। तभी 9.15 बजे के आस पास नैला गली के पास पहुंचा ही था कि आरोपियों द्वारा उसे स्कूटी से गिराकर चाकू दिखाकर बैग में रखे लाखों रूपये लेकर फरार हो गए।
इस घटना के बाद पीड़ित ने इसकी सूचना थाने में दर्ज कराई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विजय कुमार पाण्डेय समेत पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। बारीकी से निरीक्षण किया गया। साथ ही तत्काल आरोपियों की पातासाजी के लिए रात में ही साइबर टीम जांजगीर तथा चौकी नैला की अलग टीम गठित की गई।
गठित टीमों का नेतृत्व कर रहे थे ASP उमेश कुमार कश्यप व CSP कविता ठाकुर
गठित टीमों का नेतृत्व ASP उमेश कुमार कश्यप व CSP कविता ठाकुर कर रहे थे। इसी दौरान सायबर टीम जांजीगर के गोपनीय सूत्र की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व्यापारी के दूकान में पूर्व में काम करने वाले ’मास्टर माइंड’ नाबालिग बालक व क्षेत्र के आदतन बदमाश मुकेश सूर्यवंशी, नितेश पंडित उर्फ विक्की को पकड़ा गया।
17 दिन पहले 4 साथियों के साथ लूट की प्लानिंग
कडाई से पूछताछ करने पर 17 दिन पहले 4 साथियों के साथ लूट की प्लानिंग करना, उसी प्लान के अनुसार घटना को अंजाम देकर फरार होना स्वीकार किये।
आरोपियों को उनके सकूनत से पकड़ा और लूट की रकम नगदी 10 लाख 44 हजार रुपए व घटना में प्रयुक्त चाकू, सर्जिकल ब्लेड स्कूटी को बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
ASP उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में नैला व्यापारी से लाखों रुपए की नगदी रकम लूट के अज्ञात शातिर लूटेरों को 7 दिन में गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया गया।
नाम आरोपी
1. मुकेश सूर्यवंशी पिता श्रीराम सूर्यवंशी उम्र 19 साल वार्ड नंबर 02 दर्रीपार नैला चैकी नैला
2. नितेश पंडित पिता उमेश पंडित उम्र 21 साल निवासी अमोरा थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा
3. एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक
निरीक्षक पारस पटेल थाना प्रभारी मुलमुला, साइबर टीम सउनि विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, माखन साहू, श्रीकांत सिंह, रोहीत कहरा, विशाल कौशिक, सिदार सिंह पैंकरा, आनंद सिंह ठाकुर, म.आर. दिव्या सिंह, रिस्पॉन्स टीम से आर दीपक कश्यप, आशीष यादव, चौकी नैला प्रभारी उप निरीक्षक विनोद जाटवर, प्र.आर. भीम श्रीवास, रुद्र कश्यप, अजय, महिला प्रधान आरक्षक राजकुमारी, आर. द्वारिका साहू, डी.के.साहू, महिला आरक्षक निरमा टोप्पो, थाना चाम्पा से सउनि अरुण सिंह, वीरेंद्र टंडन, थाना जांजगीर से प्र.आर. राजकुमार चंद्रा थाना चाम्पा से प्रआर. वीरेंद्र टंडन, आर. शिवराय सागर, अश्वनी मार्बल, आर. नितिन द्विवेदी तथा चैकी स्टाफ का विशेष भूमिका रही।