छत्तीसगढ़

CG Crime News: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई: AAP सरपंच हत्याकांड के दो शूटर दबोचे, राजधानी में छिपे थे दोनों आरोपी….

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पंजाब पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। दरअसल, पंजाब पुलिस ने अमृतसर में आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच की हत्या के मामले में फरार दो शूटरों को रायपुर से गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस अब शूटरों को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेने की तैयारी में हैं।

सरपंच की गोली मारकर हत्या

जानकारी के मुताबिक, दोनों शूटरों ने अमृतसर में आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद से दोनों शूटर फरार चल रहे थे और रायपुर में आकर छिपे थे। पंजाब पुलिस ने शूटरों को तकनीकी इनपुट की मदद से रायपुर से पकड़ लिया। वहीं अब उन्हें कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।

हत्या कर दोनों शूटर फरार

पंजाब पुलिस के मुताबिक, तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव से आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच जरमल सिंह 4 जनवरी को लड़की पक्ष की ओर से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अमृतसर के मैरी गोल्ड रिसॉर्ट में गए थे। इसी दौरान वहां पहुंचे दो आरोपियों उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे।

पंजाब पुलिस ने रायपुर में दी दबिश

हत्या की वारदात के बाद पंजाब पुलिस शूटरों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने जब दोनों आरोपियों की तलाश के लिए तकनीकी उपकरणों का सहारा लिया, तो पता चला कि दोनों शूटर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छिपे हैं। इसके बाद पुलिस ने यहां दबिश देते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अब दोनों शूटरों को कोर्ट में पेश कर ट्राजिंट रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button